सूचना पर पहुंची पीरपैंती पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भागलपुर
Advertisement
चौथे दिन शव बरामद, फैली सनसनी
सूचना पर पहुंची पीरपैंती पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भागलपुर गाड़ी में खलासी का काम करता था युवक युवक नवगछिया जिला के रंगड़ा गांव का रहने वाला था मंडरो : पीरपैंती थाना क्षेत्र एवं मिर्जाचौकी एनएच 80 के बगल में रविवार को कुआं में तैरता एक युवक का शव मिला है. इसकी सूचना […]
गाड़ी में खलासी का काम करता था युवक
युवक नवगछिया जिला के रंगड़ा गांव का रहने वाला था
मंडरो : पीरपैंती थाना क्षेत्र एवं मिर्जाचौकी एनएच 80 के बगल में रविवार को कुआं में तैरता एक युवक का शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सबसे पहले शव को ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद पीरपैंती थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. जहां पीरपैंती थाना के एएसआइ ताराकांत मिश्रा एवं अनिल कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बिहार के नवगछिया जिला के रंगडा थाना क्षेत्र के रंगडा गांव के 17 वर्षीय रोहन ठाकुर पिता संजय ठाकुर के रूप में की गयी है. शव की पहचान युवक के मामा कुंज बिहारी शुक्ला ने किया है.
मृतक के मामा ने बताया कि यह मेरा भांजा है, जो तीन दिन पूर्व घर से गाड़ी में खलासी का कार्य करने निकला था. वह तीन दिन से घर नहीं आ पाया था. घटना की सूचना मां मीणा शुक्ला को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement