ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए किया सड़क जाम
Advertisement
बहोरना बालू घाट पर दो पक्षों के बीच चले पत्थर
ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए किया सड़क जाम फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागढ़ नदी बहोरना घाट से अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर गुरुवार को पपरेवा गांव व बहोरना गांव के बीच पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को चोटें लगी है. हालांकि किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने की […]
फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागढ़ नदी बहोरना घाट से अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर गुरुवार को पपरेवा गांव व बहोरना गांव के बीच पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को चोटें लगी है. हालांकि किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार लोहागढ़ नदी के बहोरना बालू घाट से आये दिन बालू का अवैध उठाव होते रहता है. रात-दिन टैक्टर से बालू की ढुलाई की जाती है. बहोरना नदी में अब बालू नहीं बची है. बावजूद इसके पपरेबा गांव सहित कई गांवों के दर्जनों ट्रैक्टर चालक बहोरना नदी को गड्ढा कर बालू का उठाव करते हैं. इससे नदी में अनगिनत गड्ढे बन गये हैं.
इसे देख बहोरना गांववासियों ने सुबह सबेरे बालू घाट से बालू उठाव पर रोक लगा दी. इसका पपरेवा गांव के ट्रैक्टर मालिक ने विरोध किया. इसी दौरान बात बढ़कर पत्थरबाजी तक आ गयी. इसके बाद बहोरना के ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खेसर-तारापुर मुख्य मार्ग को लोहागढ़ के समीप जाम कर दिया व टायर जला कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डीएम व एसपी को भी दी. पुलिस को सूचना मिलने पर खेसर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. मौके पर लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिली भगत से यहां लगातार बालू का उठाव हो रहा है. शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement