Advertisement
झारखंड : 1932 की बात करने की भाजपा में हिम्मत नहीं : शिबू सोरेन
बरवाअड्डा : रघुवर सरकार झारखंडियों को स्थानीय नीति के मामले दिग्भ्रमित कर रही है. सरकार द्वारा बनायी गयी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट में धनबाद सहित 11 जिलों के पढ़े-लिखे युवकों को खतियान के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी देने की अनुशंसा की गयी है, पर […]
बरवाअड्डा : रघुवर सरकार झारखंडियों को स्थानीय नीति के मामले दिग्भ्रमित कर रही है. सरकार द्वारा बनायी गयी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट में धनबाद सहित 11 जिलों के पढ़े-लिखे युवकों को खतियान के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी देने की अनुशंसा की गयी है, पर कमेटी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि खतियान 1932 का होगा या फिर 1985 का. भाजपा सरकार कमेटी बनाने की बात कह कर जनता को उलझाये रखना चाहती है और झारखंडियों को आपस में लड़ाना चाहती है.
उक्त बातें शुक्रवार को दुमका से बोकारो जाने के क्रम में बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा कि भाजपा नेताओं में हिम्मत नहीं है कि वह 1932 के खतियान बात खुल कर करे. झामुमो सभी वर्गों के लिए 1932 का खतियान लागू करने की मांग करता रहा है.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य को अलग करने के लिए वर्षो तक आंदोलन करना पड़ा था, ताकि झारखंड राज्य का विकास हो सके. लेकिन अभी तक झारखंडियों के हित में काम नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement