धनवार थाना क्षेत्र के बैजूडीह स्थित मेसर्स बैजूडीह स्टोन वर्क्स (पत्थर खदान) से गुरुवार को भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटिन) बरामद किया गया है. यह बरामदगी जिला खनन सहायक पदाधिकारी विभूति कुमार व धनवार अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर की टीम ने गुरुवार की सुबह की है.
अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर एडीएमओ व सीओ के नेतृत्व में एक टीम स्थानीय पुलिस को लेकर धनवार प्रखंड में छापामारी कर रही थी. सुबह लगभग 10 बजे दोनों अधिकारी धनवार अंचल के बैजूडीह मौजा पहुंचे. यहां पर संचालित मेसर्स बैजूडीह स्टोन वर्क्स (पत्थर खदान) के अंदर जब टीम गयी, तो यहां पर बेतरतीब तरीके से जहां-तहां रखी आठ पेटी को जब्त किया गया. पेटी में जिलेटिन की छड़ें थी, जिन्हें जब्त कर लिया. वहीं खदान में छापामार दल को देख कर संचालक व कर्मी भाग निकले.