साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा के उस पार गदाई दियारा व पीलर टोला में भारी संख्या में अपराधियों के जमावड़ा की सूचना पुलिस को मिली थी. सोमवार रात्रि एसपी के निर्देश पर जिरवाबाड़ी थाना व मुफस्सिल थाना की संयुक्त पुलिस अधिकारी व जवान ने नाव के सहारे गदाई दियारा पहुंच कर छापेमारी की.
परंतु पुलिस की आने की सूचना अपराधियों को मिल गयी थी. पुलिस को देख सभी अपराधी भागने लगे. इसी दौरान भाग रहे दो अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें गदाई दियारा निवासी हरीद्वार चौधरी व संजीत चौधरी को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे शस्त्र अधिनियम के तहत कांड संख्या 14/18 दर्ज कर जेल भेजा गया है.
पुलिस ने गदाई दियारा में की छापामारी
पुलिस को अपराध की योजना बनाने की मिली थी सूचना