समारोह. तैयारी पूरी, गणतंत्र दिवस आज
Advertisement
डीसी फहरायेंगे तिरंगा
समारोह. तैयारी पूरी, गणतंत्र दिवस आज सिदो-कान्हू स्टेडियम सज-धज कर तैयार साहिबगंज : जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को मुख्य समारोह सिदो-कान्हू स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम इस प्रकार है. सुबह : 9. 05 बजे डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व एसपी […]
सिदो-कान्हू स्टेडियम सज-धज कर तैयार
साहिबगंज : जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को मुख्य समारोह सिदो-कान्हू स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम इस प्रकार है. सुबह : 9. 05 बजे डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व एसपी धनंजय कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. सिदो- कान्हू की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संबोधन व परेड का निरीक्षण करेंगे. झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. गणतंत्र दिवस को लेकर सिदो- कान्हू स्टेडियम का रंग- रोगन व पुष्प सज्जा से सजाया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टेडियम रोड सहित शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इन विभागों की आेर से निकलेगी झांकी
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण व पहाड़िया, शिक्षा विभाग, जिला उद्योग केंद्र, साक्षरता, बाल श्रमिक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, जिला खनन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसाइटी, केंद्रीय विद्यालय, राजस्थान इंटर विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, नेशनल स्कूल, संत जोसेफ, संत जेवियर. प्रभात फेरी सुबह सात से आठ बजे तक विभिन्न स्कूलों की ओर से निकाली जायेगी.
कहां कब फहराया जायेगा तिरंगा
सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 09:05 बजे, साहिबगंज समाहरणालय में 10:10 बजे, विकास भवन में 10:20 बजे, जैप-नौ में 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:50 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11 बजे, गृह रक्षा वाहिणी कार्यालय में 11:45 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में सुबह आठ बजे, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण में सुबह 7:30 बजे, जिरवाबाड़ी ओपी में सुबह 11 बजे, मछुआ सोसाइटी में सुबह 8:30 बजे तिरंगा फहराया जायेगा.
झंडा, तिरंगा टोपी व रिबन की बिक्री जोरों पर: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा व जिरवाबाड़ी मार्केट में झंडा, टोपी, रिबन व गुब्बारे की दुकान सज गयी है. बच्चे तिरंगा झंडा, टोपी व रिबन की खरीदारी जोर- शोर से कर रहे हैं.
यहां हुई सफाई
गणतंत्र दिवस को लेकर नगर पर्षद साहिबगंज के कर्मचारियों द्वारा नगर में स्थापित गांधीजी की प्रतिमा, राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा, सरदार पटेल की प्रतिमा, आंबेडकर की प्रतिमा, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement