साहिबगंज : आगामी माह में होने वाले मदरसा फोकानियां व वास्तानियां, मौलवी की परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाये. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने शनिवार को अपने कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस बार 4496 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. अभी तक आप लोग आठ केंद्र बनाये है जो नाकाफी है.
अधिक छात्र-छात्राओं को देखते हुए तीन अलग से कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही. मौके पर डीइओ डॉ अरुणा नाथ ने कहा कि दो दिनों के अंदर सारी रिपोर्ट तैयार कर डीसी के माध्यम से जैक को भेजा जायेगा. परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन करने को लेकर कमेटी के गठन करने पर भी चर्चा की गई. मौके पर डीईओ डॉ अरुणा नाथ, सदर डीएसपी शशिभूषण, सहित कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे.