मौसम की मार. दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर से ढका रहा शहर, बढ़ी कनकनी
Advertisement
ठिठुरी जिंदगी, ट्रेनों की थम गयी रफ्तार
मौसम की मार. दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर से ढका रहा शहर, बढ़ी कनकनी साहिबगंज : हिमालय की ठंडी हवा व कोहरे के कहर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा. वहीं वाहन व ट्रेनों की रफ्तार थम-सी […]
साहिबगंज : हिमालय की ठंडी हवा व कोहरे के कहर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा. वहीं वाहन व ट्रेनों की रफ्तार थम-सी गयी है. दोपहर तक वाहन चालक सड़क पर रेंगते नजर आये. वहीं लोग इक्का-दुक्का ही सड़कों पर नजर आ रहे थे. सुबह 10 बजे तक शहर की 90 फीसदी आबादी घरों में दुबकी नजर आयी. तेज सर्द हवा चलने व तापमान में आयी गिरावट से क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है.
मंगलवार को न्यूनतम तापमान पांच व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोपहर तक धूप नहीं निकली और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मेंं घना कोहरा छाया रहा. इस कारण दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों को सड़क पर अपने वाहनों को चलाने के लिए दिन में हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा.
वहीं कड़ाके के ठंड के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि जिला प्रशासन ने बढ़ी ठंड को ध्यान में रखते हुए 13 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद रखा गया था. पर मंगलवार से स्कूल खुल गया है. मंडरो प्रतिनिधि के अनुसार मिर्जाचौकी आसपास के क्षेत्रो में मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा. मजदूरी करनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्री ठंड से ठिठुरते दिखे. कुहासा इतना घना था कि 10 मीटर की दूरी पर कोई भी चीज साफ-साफ दिखाई नहीं दे रही थी. चौक-चौराहे पर लोग कार्टून जला कर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे. वहीं मिर्जाचौकी के आसपास के ग्रामीणों ने मंडरो बीडीओ हरिवंश पंडित को ठंड से निजात पाने के लिए अलाव जलाने की मांग की है. वहीं बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अचानक ठंड बढ़ जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. वहीं शीतलहर के कारण सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा. सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमादित्य सेन ने बीडीओ आशीष मंडल से मिलकर क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. बताया जाता है कि 20 जनवरी के बाद क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
अलाव के सहारे कट रही जिंदगी
साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को बढ़ी ठंड के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं जरूरी काम से बाहर निकलनेवाले लोग अलाव के सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे. हर जुबां पर ठंड की चर्चा आम थी. कोई पांच तो कोई 10 वर्ष तक ठंड का रिकॉर्ड टूटने का दावा कर रहा था. चौक बाजार, स्टेशन चौक, बाटा चौक, जिरवाबाड़ी, कॉलेज रोड सहित गली मुहल्ले की सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम देखने को मिला. अलाव का सहारा लेकर लोग हाथ व पैर को गर्म करने में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement