19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महिलाएं सबसे अधिक सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित

आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के समापन समारोह पर बोलीं राज्यपाल राजमहल : जागरूकता के अभाव में आदिवासी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो रही है. राज्य की अधिकांश महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. उपरोक्त बातें आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में […]

आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के समापन समारोह पर बोलीं राज्यपाल

राजमहल : जागरूकता के अभाव में आदिवासी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो रही है. राज्य की अधिकांश महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. उपरोक्त बातें आइएमए व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय स्त्री रोग जांच शिविर के समापन समारोह में पहुंची झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी करने, जागरूकता की कमी व साफ सफाई का अभाव होने के कारण अधिकांश महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाये जाते हैं. आज भी समाज महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाती हैं. समाज की जननी महिलाओं के प्रति भी समाज को संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज का निर्माण करती है. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से समाज की महिलाओं से अपील की.
171 बीमारियों का इलाज के लिए सरकार देती है सहायता राशि : राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहीं कि विभिन्न 171 बीमारियों के इलाज के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाती है ताकि गरीब परिवार का भी जान बचाया जा सके. कहीं की उन से सीधे सहयोग के लिए कोई भी बीमार व्यक्ति के परिजन राजभवन के नाम या क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से पत्राचार करें,
आदिवासी महिलाएं…
वैसे मरीजों को अवश्य ही आर्थिक सहयोग किया जायेगा.
सदर अस्पताल में लगेगा जांच मशीन : आइएमए महिला शाखा की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप व विधायक अनंत कुमार ओझा के आग्रह पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने घोषणा की कि सर्वाइकल प्री कैंसर जांच के लिए सदर अस्पताल में कोल्पोस्कोप एवं क्रायो मशीन लगाया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त साहिबगंज को जिम्मेवारी दी गयी है. कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र के उत्थान के लिए वह सदैव तत्पर है. उनके द्वारा की गयी घोषणा का क्षेत्रवासियों ने बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया.
अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें : बच्चियों की कम उम्र में शादी होने व मां बनने की अवस्था में जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो जाती हैं. इन सभी परिस्थितियों में समाज के लोगों को जागरूक होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. कार्यक्रम का स्वागत भाषण साहिबगंज के उपायुक्त डॉक्टर शैलेश कुमार चौरसिया ने दिया. इसके बाद विधायक अनंत कुमार ओझा ने बुके देकर राज्यपाल श्रीमती मुर्मू का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त नैंसी सहाय ने दिया. मंच का संचालन आइएमए के जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें