स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निकली जागरूकता रैली
साहिबगंज : शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासी निभाएं अपनी भूमिका. यह बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रकाश ने गुरुवार को शहर के पटेल चौक पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में नगर पर्षद के पदाधिकारी, कर्मचारी व सफाई कर्मचारी तन मन से जुटे हैं. आप शहरवासी भी इस मुहिम से जुड़ कर साहिबगंज शहर को स्वच्छ बनाये. उन्होंने कहा कि दिन तो दिन रात में भी नप के सफाई कर्मचारी शहर की सफाई करने में जुटे हैं. 12 जनवरी को शहर के स्वच्छता का सर्वे करने को लेकर दिल्ली की टीम साहिबगंज पहुंच रही है.
वहीं सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि कूड़े यहां-वहां न फेंके. अपने घर में कूड़ेदान में रखें. और सफाई कर्मचारी आपके घर से कूड़े ले लेंगे. इसके पूर्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रकाश के नेतृत्व में नॉर्थ कॉलोनी स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीच्यूट मैदान से जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट से निकल कर गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक, टमटम स्टैंड, कुलीपाड़ा, हबीबपुर, घाट रोड होते हुए पटेल चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. रैली में शामिल महिलाएं हम सब ने ठाना है साहिबगंज को स्वच्छ बनाना है, कंपोस्ट अपनाओ नर्सरी को महकाओ, घर में होगी सफाई तो आपकी होगी बहाबाही के नारे लगा रहे थे. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अमित प्रकाश, नप के ब्रांड एबेस्डर सुनील शर्मा, सिटी मैनेजर शशि प्रकाश, अनुपलाल हरि, शिव हरि, लक्ष्मण हरि सहित स्वच्छतादूत, एसएसजी महिला, समुदायिक संगठनकर्ता, नप कर्मचारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.