बोरियो : थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के मारिचो गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे बोरियो से साहिबगंज जा रही यात्री बस नायक साहिबगंज से बोरियो की ओर आ रही महिंद्रा क्रेटा वाहन में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे क्रेटा के परखच्चे उड़ गये, लेकिन वाहन चालक बाल-बाल बच गये. वहीं यात्री बस नायक में सवार बोरियो निवासी मनोज साह, मुनमुन साह, अनिल साह, फरजन अंसारी, कासीम अंसारी, सकरूद्दीन सहित कई यात्रियों को आंशिक चोट आयी हैं. इधर, थाना क्षेत्र के बोरियो-बरहेट मुख्य मार्ग के तेलो पुल के समीप सड़क के बीचोंबीच गड्ढे में फंसा बालू लदा हाइवा जेएच 16ए 7846 को बोरियो की ओर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या जेएच 17 डी 2122 ने जोरदार टक्कर मार दिया.
जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही हाइवा की बॉडी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में ट्रक चालक महगामा निवासी मो रहिम काे आंशिक चोट आयी. वहीं, खलासी महगामा निवासी सदाम अंसारी को गंभीर चोट आयी है. खलासी का पैर टूट गया है. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ विनय सिंह दल-बल के साथ तेलो पुल समीप घटना स्थल पहुंच कर घायलों को पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस चारों वाहनों को जब्त कर छानबीन में जुटी हुई है.