सात माह से भुगतान नहीं होने से भड़के एमडीएमकर्मी
राजमहल : झारखंड राज्य मध्याह्न् भोजन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर बुधवार के दिन बीआरसी भवन में बीइइओ का घेराव कर जमकर हंगामा किया. लगभग एक घंटा तक संघ के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर बीआरसी भवन में बीइइओ के कार्यालय में डटे रहे. बीइइओ द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद सभी वापस लौटे. बीइइओ जवाहर प्रसाद का घेराव करने के लिए राजमहल व उधवा प्रखंड के विभिन्न स्कूल के दर्जनों संयोजिका व रसोइये पहुंचे थे.