जैक ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा परिणाम
साहिबगंज : इस बार झारखंड अधिविद्य परिषद की मैट्रिक परीक्षा में लड़कों का दबदबा रहा. हालांकि जिले में पहले स्थान पर छात्र स्मृति कुमारी रही. लेकिन जिले के पहले दस परीक्षार्थियों में लड़कों ने अपना दबदबा कायम रखा.
जिला में इस साल 25 परीक्षा केद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई थी. इन केंद्रों पर कुल 13836 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि 111 परीक्षार्थी किसी ना किसी विषय में परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वर्ष 2013 के मुकाबले मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. उधर रिजल्ट को लेकर मैट्रिक परीक्षार्थियों की धड़कन तेज रही. इंटरनेट के जमाने में परीक्षर्थियों को रांची स्थित जैक कार्यालय में रिजल्ट जारी होते ही उसका पता लग जायेगा.
मंगलवार की सुबह को कई परीक्षार्थियों को शहर के विभिन्न मंदिरों में अच्छे रिजल्ट के लिए मत्था टेकते देखा गया. शिक्षकों ने इसबार अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की है. वर्ष 2013 में जिला में मैट्रिक का रिजल्ट 65.63 फीसदी हुआ था.