तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड अंतर्गत बभनगामा मोड़ में मंगलवार को जिला अनुसूचित जाति कल्याण समिति साहिबगंज के बैनर तले योग गुरु बाबा रामदेव का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण रविदास ने की.
श्री रविदास ने बताया कि दलितों के प्रति दिये गये भड़काऊ बयान करने वाले रामदेव को अबिलंब गिरफ्तार किया जाय. साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाय.
कहा समिति की ओर से न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. मौके पर परमानंद रविदास, दशरथ रविदास, संदीप राय, मुखलाल रविदास, अजय रविदास, राजु रविदास, काजल रविदास, किष्टो रविदास सहित अन्य उपस्थित थे.