साहिबगंज : चार दिसंबर को घर से गायब टीटीइ का शव पुलिस ने बरामद किया. लेकिन दस दिन से लापता पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को भी अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पायी है. वह 29 नवंबर की शाम से ही लापता हैं. पुत्र अभिषेक ने नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है कि उनके पिता घर में यह कह कर निकले थे कि ऑफिस जा रहे हैं. रिपोर्ट जमा कर जल्द लौट आयेंगे. लौटते वक्त सब्जी भी ले आयेंगे. लेकिन वे नहीं लौटे. पुलिस का टेंशन बढ़ गया है. इंजीनियर की बरामदगी को लेकर हाथ पांव मारने शुरू कर दिये हैं.
Advertisement
10 दिन से लापता इंजीनियर का सुराग नहीं
साहिबगंज : चार दिसंबर को घर से गायब टीटीइ का शव पुलिस ने बरामद किया. लेकिन दस दिन से लापता पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को भी अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पायी है. वह 29 नवंबर की शाम से ही लापता हैं. पुत्र अभिषेक ने नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है कि उनके पिता घर […]
एक के बाद एक घटना से पुलिस की बढ़ रही चुनौती
लापता टीटीइ से पहले इंजीनियर सुखदेव तांती लापता हुए थे. सुखदेव का पता दस दिन से लगा रही है पुलिस लेकिन सुराग नहीं ढूंढ पा रही है. इसी बीच टीटीइ गायब हुआ और छह दिन बाद उसका शव बरामद कर लिया गया. एक के बाद एक कर पुलिस के चुनौती बढ़ती जा रही है.
टीटीइ के शव बरामद होने के बाद बढ़ा टेंशन
शनिवार को टीटीइ का शव बरामद होने के बाद इंजीनियर के घरवालों का भी टेंशन बढ़ गया है. उन्हें भी शंका हो रही है कि सुखदेव के साथ भी कोई अनहोनी ना हुई हो. पुत्र के अनुसार सुखदेव के साथ किसी का अनबन नहीं था. आखिर वो कहां हैं पुलिस उन्हें क्यों नहीं ढूंढ पा रही.
पुलिस जांच में जुटी
10 दिन से सुखदेव का पता लगाया जा रहा है. अंतिम बात पुत्र के मोबाइल पर हुई थी. सब्जी लेकर घर लौटने की बात कही थी. लेकिन वापस नहीं आये. प्राथमिकी दर्ज कर पता लगाया जा रहा है. मोबाइल भी ट्रेस किया जा रहा है.
सुनील टोपनो, नगर थानेदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement