उदासीनता l हिरणपुर में स्वच्छता अभियान का असर नहीं, जागरूक नहीं हो रहे लोग
Advertisement
सीएचसी जानेवाले रास्ते में पसरी है गंदगी
उदासीनता l हिरणपुर में स्वच्छता अभियान का असर नहीं, जागरूक नहीं हो रहे लोग हिरणपुर : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में से एक स्वच्छ भारत अभियान धज्जियां भी उड़ रही है. कस्बों, बाजारों, चौराहों पर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, न स्थानीय प्रशासन इस पर कोई खास पहल कर रही है और न ही […]
हिरणपुर : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में से एक स्वच्छ भारत अभियान धज्जियां भी उड़ रही है. कस्बों, बाजारों, चौराहों पर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, न स्थानीय प्रशासन इस पर कोई खास पहल कर रही है और न ही लोग स्वच्छता अभियान के प्रति गंभीर दिख रहे हैं. लोग भी खुले में कचरा फेंकने को विवश हैं. स्वच्छता को लेकर हर दिन कई एनजीओ व कई अधिकारियों की ओर से कार्यशाला लगा कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, साथ ही बड़े- बड़े बैनरों में स्वच्छ रहने के फायदे के बारे में बताया जाता है, पर इस पर अमल नहीं हो पा रहा है. जिस कारण स्थिति ढाक के तीन पात जैसी है.
क्या है वजह : नियमित अभियान नहीं चलाने की वजह से बाजार के साथ-साथ सड़क किनारे खुले में कचरा डंप किया जा रहा है. कई नाले ऐसे हैं जिनका वर्षों से सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर आ जाता है और सड़क खराब हो जाती है. कुछ दिनों पूर्व हिरणपुर बाजार के एक नंबर गली के पीछे नाले के ऊपर बने दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाया गया.
क्योंकि नाली की नियमित सफाई नहीं होती. दुकान तो हटा दिये गये पर सफाई को लेकर प्रशासन सजग नहीं हुआ. इसके कारण आज भी लोगों को बरसात के दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा हिरणपुर बाजार से सटे सुंदरपुर का भी यही हाल है. यहां भी लोगों में स्वच्छता के प्रति कोई रुचि नहीं है. प्रशासन इस बात को सुनिश्चित बनाये कि कचरा खुले में न फेंका जाये व इसके लिए डस्टबीन लगाये जायें और सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement