साहिबगंज : मुंबई में आये दिन आभूषण दुकानों में चोरी का मामला हो या बैंक में चोरी का, शक की सुई साहिबगंज जिले खासकर राधानगर इलाके की ओर जाती है. नित नये तरीके से अपराध को अंजाम देने का यह सिलसिला थम नहीं रहा है. सूत्रों की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच के पास साहिबगंज […]
साहिबगंज : मुंबई में आये दिन आभूषण दुकानों में चोरी का मामला हो या बैंक में चोरी का, शक की सुई साहिबगंज जिले खासकर राधानगर इलाके की ओर जाती है. नित नये तरीके से अपराध को अंजाम देने का यह सिलसिला थम नहीं रहा है. सूत्रों की मानें तो मुंबई क्राइम ब्रांच के पास साहिबगंज के सेंधमारों व चोरों की लंबी लिस्ट है. ताजा मामला एक बैंक में चोरी का है.
जिस बैंक से चोरी हुई है उसकी शाखा भक्तिनगर रेसीडेंसी के ग्राउंड फ्लोर पर है. सेंधमार एक नजदीकी दुकान से सुरंग खोदकर उसी के जरिये बैंक की शाखा में दाखिल हुए. नवी मुंबई के जुईनगर सेक्टर 11 की बैंक ऑफ बड़ोदा की इस शाखा के 30 लॉकरों को तोड़ कर तीन करोड़ की नकदी व जेवरात चोरी कर ली है.
मुंबई पुलिस की मानें तो इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले तथा झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं. इस फ्लोर पर बनी चार दुकानों में बैंक की शाखा चलती है. सेंधमाराें ने दो दुकान छोड़कर सात नंबर दुकान से सुरंग खोदी है. इसमें बालाजी जेनरल स्टोर्स के नाम से दुकान चलती है. चोरों ने 30 फीट लंबी व 4.5 फीट चौड़ी सुरंग खोद कर बैंक के चौथे नंबर रूम में प्रवेश किया. जिस दुकानदार को सात नंबर दुकान भाड़े पर दिया मुंबई में गैंग्स ऑफ…
गया था उसका नाम पता सब फरजी निकला है. दो महीने से उसने किराया भी नहीं दिया था. आश्चर्य की बात यह है कि लंबे समय से दुकान से सुरंग खोदा जा रहा था. लेकिन किसी को कानोंकान खबर तक नहीं पहुंची.
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग : चोरी की सूचना के बाद जब मुंबई पुलिस बैंक पहुंची तो पुलिस ने दुकान नंबर सात व सुरंग से कुछ सीसीटीवी फुटेज, गुटखे के पाउच, साहिबगंज के कुछ अखबार के पन्ने बरामद किये गये. इससे जाहिर होता है कि सेंधमारी करने वाले भी साहिबगंज के इलाके के ही हैं.
दर्जनों लोगों को उठा ले गयी है मुंबई पुलिस
मुंबई क्राइम ब्रांच में साहिबगंज के चोरों की टोली को ‘’गैंग्स ऑफ साहिबगंज’’ के नाम से जाना जाता है. हाल ही में मुंबई पुलिस ने वहां के सांगली के एक ज्वेलरी दुकान से 16 किलो चांदी चुराने वाले एक शातिर को पकड़ा है. साथ ही चोरी के गहने खरीदने वाले एक दुकानदार को भी अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गयी है. हालत यह है कि मुंबई में किसी ज्वेलरी दुकान में चोरी होती है या एटीएम काट कर चोरी या बैंक में चोरी की घटना होती है तो वहां की पुलिस का ध्यान सबसे पहले ‘’गैंग्स आॅफ साहिबगंज’’ पर ही जाता है. यह बात भी सच है कि अब तक साहिबगंज के राजमहल, महाराजपुर, उधवा, बरहरवा, बरहेट, राधानगर इलाके में देश भर की पुलिस छापेमारी कर चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
क्या-क्या हुई चोरी
चोरों ने बैंक के 30 लॉकरों को तोड़कर दो करोड़ 25 लाख के आभूषण व 50 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं. एक ग्राहक मनोज ने तो बताया है कि अपने लॉकर में उसने 50 तोला सोने का गहना रखा था. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की छह सदस्यीय टीम गुपचुप तरीके से साहिबगंज के इलाके में सेंधमारों की टोह लेनी शुरू कर दी है. सभी चोरों की लिस्ट तैयार कर पुलिस ने राजमहल, राधानगर, साहिबगंज व उधवा में छापेमारी शुरू भी कर दी है.