22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्धों पर रखें पैनी नजर

महाराजपुर, तालझारी, तीनपहाड़, राधानगर, प्यारपुर इलाके में पैनी नजर रखने के निर्देश सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश साहिबगंज : सपी पी मुरूगन ने रविवार को मासिक अपराध बैठक की. उन्होंने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साहिबगंज में कुछ चिह्नित जगह है जहां चोरी का सामान बेचा जाता […]

महाराजपुर, तालझारी, तीनपहाड़, राधानगर, प्यारपुर इलाके में पैनी नजर रखने के निर्देश
सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
साहिबगंज : सपी पी मुरूगन ने रविवार को मासिक अपराध बैठक की. उन्होंने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साहिबगंज में कुछ चिह्नित जगह है जहां चोरी का सामान बेचा जाता है. खासकर महाराजपुर, तालझारी, तीनपहाड़, राधानगर, प्यारपुर जैसे स्थानों में चोरी का माल खपाया जाता है. इसमें स्थानीय लोगों की ही संलिप्तता पायी जाती है.
ऐसे ही चोरी के मोबाइल सिम कार्ड का उपयोग साइबर अपराधी बेखौफ कर रहे हैं. इसलिए चोरी के मोबाइल व मोबाइल की शिनाख्ती का उस के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, सीमा क्षेत्रों में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि दूसरे राज्य के अपराधी साहिबगंज जिला में घुस कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं.
इसलिए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करें. पुलिस निरीक्षकों व दोनों अनुमंडल के डीएसपी से भी कहा कि समय पर मामला का अनुसंधान कर रिपोर्ट सौंपे. इस मौके पर राजमहल एसडीपीओ सुनील कुमार, साहिबगंज डीएसपी पीपी कच्छप, पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, अवध सिंह, राधिका रमन मिंज, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, रामानुज वर्मा, सुशील कुमार, संजीवकांत मिश्रा, मनोज कुमार, बीडी चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें