27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष के आदर्शों को अपनाने का संकल्प

साहिबगंज : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस की रूप में मनायी गयी. डीसी डॉ शैलेश कमार चौरसिया व एसपी पी मुरूगन ने नेतृत्व में जिला के आलाधिकारी, कर्मी व आम लोगों ने स्टेशन चौक से टाउन हॉल तक दौड़ लगाते राष्ट्रीय एकता कायम रखने व लौह पुरुष के आदर्शों को […]

साहिबगंज : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस की रूप में मनायी गयी. डीसी डॉ शैलेश कमार चौरसिया व एसपी पी मुरूगन ने नेतृत्व में जिला के आलाधिकारी, कर्मी व आम लोगों ने स्टेशन चौक से टाउन हॉल तक दौड़ लगाते राष्ट्रीय एकता कायम रखने व लौह पुरुष के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. वहीं एसडीओ कार्यालय में कानुराम नाग, डीएसइ जयगोविंद सिंह व सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कर्मियों को शपथ दिलायी.

इसके पूर्व पटेल चौक पर सुबह 6:30 बजे विधायक अनंत ओझा, डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी पी मुरुगन, डीजे सहित कई पदाधिकारी व स्कूल के बच्चों के साथ दौड़ लगायी. मौके पर डीपीआरओ प्रभात शंकर, कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ महतो, मोतीलाल हेंब्रम, भाजपा महामंत्री रामानंद साह, डी पटेल, विनोद यादव, गोपाल यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. इधर नगर पर्षद कार्यालय में नप अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड़, स्वच्छता एंबेसडर कल्याणी कुमारी, वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी.

वहीं आरपीएफ के जवानों ने एकता की शपथ ली. मौके पर इंस्पेक्टर शिशिर कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया समेत जवान उपस्थित थे. इधर नप कर्मियों ने नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड़ के नेतृत्व में सकुंतला सहाय घाट की सफाई की. इस मौके पर शिव हरि, मनीष सिन्हा सहित दर्जनो सफाई कर्मी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें