साहिबगंज : आंगबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश के बैनर तले जिले की तमाम आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी ओम प्रकाश महतो व जिलाध्यक्ष लक्खी देवी ने किया. जिलाध्यक्ष लक्खी देवी ने बताया कि हमारे संघ ने चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है, जिसमें 10 माह से बकाया मानदेय अविलंब देने. 2012 से बकाया मकान भाड़ा निर्गत करने, फरवरी 2017 से बच्चों का खिचड़ी बनाने के लिए पोषाहार नहीं मिलना,
कार्यालय से आरटी एवं चावल ले जाने के लिए भाड़ा नहीं मिलना शामिल है. वहीं जिला प्रभारी ओम प्रकाश महतो ने प्रधानमंत्री के नाम से एक पत्र उपायुक्त को सौंपा, जिसमें सरकार को सात बिंदुओ की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. इसमें आंगनबाडी सेविकाओं को आइसीडीएस कार्य के अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त मानदेय , शिक्षिका, स्वास्थ्य सेविका एवं सुपरवाईर के पदों पर सरकार आरक्षण, दो बच्चों तक प्रसुति अवकाश 135 दिन व गर्वपात अवकाश 45 दिन, एकल खाता का संचालन, सेविका व सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये देने,
कर्मचारी की मृत्यु पर आश्रितों को नौकरी प्रदान करने सहित न्यूनतम मासिक वेतन दिया जाये की मांगें शामिल हैं. इन सभी मांगों को लेेकर भारतीय मजदूर संघ 17 नवंबर को दिल्ली में कार्यक्रम करने जा रही है. इससे पूर्व झारखंड के सभी जिलों में उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. घेराव कार्यक्रम के अवसर पर ललीता देवी, हेलेन मुर्मू, रीना देवी, मीरा देवी, सुनेमा मुर्मू, प्रतीति हेंब्रम, मुन्नी मंराडी, मार्था मुर्मू सहित दर्जनों सेविका- सहायिका उपस्थित थीं.