उधवा : राधानगर गांव में डेंगू से शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. मिली जानकारी के अनुसार, राधानगर गांव के 70 वर्षीय वृद्ध बलराम घोष को इलाज के लिए मालदा ले जाने के क्रम में शनिवार की रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, बलराम घोष बीते कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित था. गांव के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज चल रहा था.
अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर बलराम को मालदा ले जाया जा रहा था. परिजनों की मानें तो मृतक में डेंगू के सामान्य लक्षण थे. पैसे के अभाव में गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर पर विश्वास कर दवा दी गयी थी. वहीं प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश गांव में भी एक डेंगू का नया मरीज मिला है. जिसे इलाज के लिए मालदा ले जाया गया है मिली जानकारी के अनुसार इंग्लिश निवासी अखलाकुर रहमान उर्फ गुड्डू में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं.
डेंगू के रोकथाम के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही गांव में घूम-घूमकर कीटनाशक का छिड़काव कराया जायेगा.
डॉ बी मरांडी, सिविल सर्जन, साहिबगंज