21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के मोबाइल से भरा थैला लेकर कथित जीआरपी पुलिस फरार

दिन भर शहर में रहा चर्चा का विषय चर्चा को लेकर अब जीआरपी कर रही जांच कथित जीआरपी पुलिस कौन व थैले का मालिक कौन इसका लगाया जा रहा पता साहिबगंज : दो दिन से शहर में चर्चा है कि जीआरपी पुलिस बन कर सादे लिवास में एक व्यक्ति एक थैला चोरी का मोबाइल लेकर […]

दिन भर शहर में रहा चर्चा का विषय

चर्चा को लेकर अब जीआरपी कर रही जांच
कथित जीआरपी पुलिस कौन व थैले का मालिक कौन इसका लगाया जा रहा पता
साहिबगंज : दो दिन से शहर में चर्चा है कि जीआरपी पुलिस बन कर सादे लिवास में एक व्यक्ति एक थैला चोरी का मोबाइल लेकर भाग गया है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति ट्रेन संख्या 14056 डाउन से एक थैला चोरी का मोबाइल लेकर उतरा था. उसी समय एक व्यक्ति जीआरपी पुलिस बनकर सादे लिवास में उसके पास आया और थैला ले लिया. लेकिन थाने में ना तो वह व्यक्ति पहुंचा और ना ही थैला का मालिक. दोनों कहां गये इसका पता नहीं. हालांकि जीआरपी थाने को इस मामले की जानकारी नहीं थी. इधर उधर से सूचना मिलने पर अब जीआरपी भी रेस हो गयी है. दोनों व्यक्तियों की तलाश हो रही है.
स्टेशन पर नहीं है सीसीटीवी कैमरा
रेलवे स्टेशनों को हाइटेक बनाया जा रहा है. लेकिन साहिबगंज का स्टेशन इस मामले में आज तक उपेक्षित है. आज तक यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. जबकि साहिबगंज का इलाका मोबाइल, जाली नोट, आतंकी बसेरा, चोरी का सोना मामले में संवेदनशील है. लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं है. कोई भी आये यहां बेखाैफ अपनी मंशा को अंजाम देते हैं.
प्राप्त सूचना पर हो रही जांच
जीआरपी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना के अनुसार जांच की जा रही है. दोनों व्यक्तियों को ढूंढा जा रहा है. अब तक काेई सुराग नहीं मिला है. पूरी जांच होने पर ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें