Advertisement
डीलर के खिलाफ पाकुड़-दुमका पथ किया जाम
आश्वासन के बाद दो घंटे बाद हटा जाम अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के कालाझोर गांव के दर्जनों बीपीएल कार्डधारियों ने डीलर की मनमानी व चार माह से राशन ना मिलने की शिकायत को लेकर पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे बीपीएल कार्डधारी मुन्सी किस्कू, उकील हेंब्रम, मंडल किस्क, गुरुदेव किस्कू, […]
आश्वासन के बाद दो घंटे बाद हटा जाम
अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के कालाझोर गांव के दर्जनों बीपीएल कार्डधारियों ने डीलर की मनमानी व चार माह से राशन ना मिलने की शिकायत को लेकर पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे बीपीएल कार्डधारी मुन्सी किस्कू, उकील हेंब्रम, मंडल किस्क, गुरुदेव किस्कू, भगद किस्कू, छोटे मरांडी, साइमन किस्कू, मकू मरांडी, बसंती हांसदा, होपनमय हांसदा आदि लाभुकों ने बताया की जन वितरण विक्रेता महिला सभा स्वयं सहायता समूह सिजुआ के कृष्णा मड़ैया द्वारा हम सभी लाभुकों को बीते चार माह से राशन सामग्री चावल, तेल, चीनी, नमक का वितरण नहीं किया गया है. डीलर हमें यह कर लौटा देता है कि अभी आप लोगों का राशन सामग्री नहीं आया है.
जाम के दौरान लाभुक राशन सामग्री का वितरण किये जाने तक जाम स्थल पर अडिग रहने की बात कह रहे थे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही लाभुक प्रशासन की ओर ठोस कार्रवाई किये जाने तक सड़क जाम पर अड़े थे.
मुख्य सड़क के जाम होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन बीडीओ रोहित सिंह व सीओ सफी आलम, एमओ अभय कुमार, पुलिस एएसआइ केके सिंह ने पहुंच कर लाभुकों को समझा बुझा कर शांत कराया. करीब दो घंटे बाद उक्त पथ से आवागमन सुचारू हुआ. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभय कुमार राम ने बताया की डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement