23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के रेसलाइजेशन पर दें ध्यान

साहिबगंज : शिक्षकों केे रेसलाइजेशन पर ध्यान दें. यह बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सोमवार को शिक्षा विभाग की स्थापना कमेटी की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि लंबित पड़े मामलों को निबटाने के लिए स्थापना में विचार के लिए कुल 32 मामले में रखे गये. डीसी ने बताया कि शिक्षा स्थापना की […]

साहिबगंज : शिक्षकों केे रेसलाइजेशन पर ध्यान दें. यह बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सोमवार को शिक्षा विभाग की स्थापना कमेटी की बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि लंबित पड़े मामलों को निबटाने के लिए स्थापना में विचार के लिए कुल 32 मामले में रखे गये. डीसी ने बताया कि शिक्षा स्थापना की बैठक काफी दिनों से नहीं हुई थी. इस कारण कई मामले लंबित थे. स्थापना की इस बैठक में मुख्य रूप से रेसलाइजेशन पर चर्चा की गयी. स्कूल छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की कमी और अधिकता की शिकायतें आते रहती हैं. जिसे दूर करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. आरटीइ के अनुसार 60 बच्चों पर दो शिक्षकों का प्रावधान है.
इस नियम के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण व पदस्थापित किया जाना है. इसके अलावे अंतर जिला पदस्थापन का मामला है. 1983 के शिक्षकों को मिली प्रोन्नति में विसंगतियाें पर भी विचार किया जाना है. इस पर लोकायुक्त की भी नजर है. यह इस जिला का सबसे कठिन विषय है. इसके अलावे कई और बिंदुओं पर विचार किया गया.
शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पर कार्य चल रही थी. बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी नैन्सी सहाय, डीइओ मोहनचंद्र मोकिम, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, डीएसइ जयगोविंद सिंह उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें