साहिबगंज : सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पतालों में हर मरीज को स्वास्थ्य सुविधा का पूरा लाभ मिलना चाहिए. यह बातें जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने सदर अस्पताल सभागार में आयोजित अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कही. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू कर रही थी. प्रबंध समिति की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती मुर्मू व सदस्य पंकज मिश्रा ने अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर चर्चा की. अध्यक्ष ने कहा कि मरीजों को बेडशीट तक नहीं मिल पा रही है,
यह बहुत ही आश्चर्य की बात है. बैठक में चिकित्सकों की कमी और स्वास्थ्यकर्मी की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा हुई. सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने बताया कि डॉक्टरों की कमी के बारे में विभाग को लगातार पत्राचार किया जा रहा है, पर अब तक सरकार से चिकित्सक नहीं मिला है. अभी कुछ एएनएम एनएचयूएम के तहत जिला को मिला है. जिसे फिलहाल सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. अस्पताल में दवा की कमी पर भी चर्चा हुई. इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि दवा की खरीदारी अब रांची से ही होती है. जो तीन माह के आवश्यकतानुसार भेजते हैं. स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीदारी नहीं की जाती है.
अति आवश्यक होने पर डीसी की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा ही दवा की स्थानीय स्तर पर खरीदारी होती है. बैठक में साफ-सफाई व अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुरेश प्रसाद, बोरियो विधायक प्रतिनिधि कैलाश साह सहित सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे.