साहिबगंज : जनता को बेवकूफ बनाने में वर्तमान राज्य सरकार ने पीएचडी हासिल कर ली है. यह बातें राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को दूरभाष पर कही. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार फेल हो गयी है. मासूम बच्चे को सरकार बचा नहीं पा रही है. अस्पताल में कुव्यवस्था है. अगर सरकार ने विकास किया, तो इतना प्रचार-प्रसार करने की जरूरत क्या है. केंद्रीय मंत्रियों को क्यों उतारा गया. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव के समय गंगा पुल के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री साहिबगंज आये. अब सरकार बताये कि प्रधानमंत्री के शिलान्यास करने के पांच माह बाद भी क्यों नहीं कार्य शुरू हुआ.
जनता सब देख रही है. ये लोग हवाबाजी में आगे हैं. इन लोगों को आने वाले समय में जनता समझायेगी. 500 करोड़ की योजना का काम इस लोकसभा क्षेत्र में कब शुरू होगा. जनता सहित किसी को पता नहीं है. पर्व के बाद झामुमो घर घर जाकर भाजपा के झूठे प्रचार का पोल खोलेगी. पहले तो पीएम जुमला देते थे. अब तो मुख्यमंत्री भी देने लगे हैं. लोग महंगाई, भ्रष्टाचार व नोटबंदी से त्रस्त हैं. लोग का मोह भाजपा से टूट रहा है.