साहिबगंज : कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए रघुवर सरकार पर जनता के पैसों को बरबाद करने का आरोप लगाया. कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई प्रचार-प्रसार में फूंक रही है, दूसरी ओर जनता त्राहिमाम है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही गंगापुल निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के आधारशिला कार्यक्रम में करोड़ों रुपये बहा दिये गये. यह दर्शाता है कि सरकार को जनता की फिक्र नहीं है.
राज्य प्रतिव्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में नीचे से 6वें स्थान पर है और सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है. वित्तीय वर्ष 2005-2006 में पूरे देश में सामाजिक व्यय के मामला में झारखंड 12वें नंबर पर था, जो 2015-16 में गिर कर 16वें पायदान पर आ गया है. मगर सरकार अपनी धुन में मस्त है. वक्त आने पर जनता खुद ही सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर मुख्य रूप से तीसरी बार निर्विरोध चुने गये जिला अध्यक्ष मुफ्फकर हुसैन, प्रदेश महासचिव एमटी राजा, प्रदेश सचिव अनिल ओझा, युवा जिला अध्यक्ष एकलाख नदीम, नीलू तिवारी, मुर्शाद अली, अनुकूल चंद्र मिश्रा, बरकत खान, जयप्रकाश चौरसिया आदि उपस्थित थे.