राजमहल : थाना क्षेत्र के जामनगर रफातुल्ला टोला में संचालित चांद फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन नेश मोहम्मद का शहर के तीनपहाड़ मोड़ से अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृत के भाई टीपू सुल्तान ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि 19 सितंबर को अपने भाई ट्रस्ट के चेयरमैन नेश मोहम्मद के साथ कार्यालय के कार्य से साहेबगंज जा रहा था.
घर में एक फाइल छूट जाने के कारण नेश मोहम्मद तीनपहाड़ मोड़ में स्कॉर्पियो गाड़ी से उतर गया और उसे कागजात लाने के लिए घर भेज दिया. घर से लौट कर तीनपहाड़ मोड़ पहुंचा तो नेश मोहम्मद को गायब पाया. मोबाइल भी लगातार बंद है. मामले में राजमहल थाना पुलिस ने कांड सं0 268/17 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.