लिट्टीपाड़ा : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डहरलंगी के समीप छापेमारी कर 50 मवेशी को जब्त किया है वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को जानकारी मिली थी कि काफी संख्या में मवेशी तस्कर मवेशियों को […]
लिट्टीपाड़ा : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डहरलंगी के समीप छापेमारी कर 50 मवेशी को जब्त किया है वहीं मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल को जानकारी मिली थी कि काफी संख्या में मवेशी तस्कर मवेशियों को लेकर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा है.
इसी सूचना पर एसपी श्री वर्णवाल ने पुलिस पदाधिकारियों की टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी के क्रम में गोड्डा से लिट्टीपाड़ा की ओर लाये जा रहे 50 मवेशी व एक तस्कर को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डहरलंगी गांव के समीप दबोचा गया.
वहीं कई तस्कर के फरार होने की सूचना भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दबोचे गये तस्कर जलाल अंसारी को जेल भेज दिया है. वहीं उपरोक्त मामले को लेकर जलाल अंसारी के विरुद्ध कांड संख्या 49/17 पीसीए एक्ट 1960 की धारा(1)ए, डीइएफ एवं झारखंड राज्य पशु गोवंश निषेध 2005 की धारा पोस्को एआइबीएन, 1/12 के तहत दर्ज किया गया है. वहीं बाकी तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर भी पुलिस छापेमारी कर रही है.