साहिबगंज : दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व पर यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी थाना क्षेत्र में होती है तो संबंधित थानेदार नपेंगे. यह बातें एसपी पी मुरूगन ने अपने कार्यालय में सोमवार को मासिक पुलिस सभा अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारयों से कही. उन्होंने नगर व राजमहल थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया.
वहीं, लंबित 76 मामलों को जल्द से जल्द निबटाने का जोर दिया गया. समकालीन अभियान में धीमी गति पर फटकार लगाते हुए सभी थाना प्रभारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सघन मोटरसाइकिल व वाहन जांच अभियान चलाने पर भी जोर दिया. सभी थानेदार, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ मिल कर प्लानिंग के तहत
आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सदर डीएसपी ललन प्रसाद, राजमहल डीएसपी सुनील कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो, कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चद्रंशेखर प्रसाद सिंह, नगर थाना प्रभारी अनूप कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी तिर्की सहित सभी थाना क्षेत्र के थानेदार, इंस्पेक्टर व पीपीपी उपस्थित थे. इसके बाद पुलिस सभा का भी आयोजन किया गया.