Advertisement
टाटा में तीन बाघ, ढाई माह के बाद लोग कर सकेंगे दीदार
जमशेदपुर. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जन्म लेने वाले तीनों बाघ शावकों ने अपनी आंखें खोल दी. डॉक्टरी जांच में तीनों शावक तंदुरुस्त पाये गये है. तीनों शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. तीनों बाघ शावक को पूरी तरह अंधेरे में रखा गया है. बाघ शावक के लिंग का पता फिलहाल नहीं चल […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में जन्म लेने वाले तीनों बाघ शावकों ने अपनी आंखें खोल दी. डॉक्टरी जांच में तीनों शावक तंदुरुस्त पाये गये है. तीनों शावकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. तीनों बाघ शावक को पूरी तरह अंधेरे में रखा गया है. बाघ शावक के लिंग का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. जूलॉजिकल पार्क के डॉक्टर एम पालित ने बताया कि फिलहाल बाघ शावक को डिस्टर्ब नहीं किया जा रहा है.
29 जुलाई 2018 को होगा नामकरण : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि आम लोग बाघ शावकों को ढ़ाई माह बाद ही देख सकेंगे. पहले उन्हें मौसम के अनुकूल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि नन्हें बाघ शावक का नामकरण 29 जुलाई 2018 को एक समारोह में रखा जायेगा.
जू गेट पर तैनात महिला सुरक्षा गार्ड बेहोश : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क गेट पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी गुरुवार को बेहोश हो गयी. होश में नहीं आने पर उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. महिला की स्थिति में करीब एक घंटे बाद सुधार हो सका. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने पिछले माह ही सिक्यूरिटी गार्ड एजेंसी को बदला है. फिलहाल चिड़ियाघर की सुरक्षा का जिम्मा एसआइएसपीएल को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement