साहिबगंज : अवैध खदान व क्रशर पर बड़ी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने जिले के तमाम अवैध खदान व क्रशर का सर्वे कराने का निर्देश दिया. गुरुवार को डीसी कार्यालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक डीसी शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले में चल रहे अवैध खनन व क्रशर पर चिंता जतायी. इससे न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी खतरा हो रहा है.
जिले में वृहत पैमाने पर सर्वे करने के लिये जिला स्तर पर एक सर्वे कमेटी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसडीओ करेंगे. जिसे जिला खनन पदाधिकारी, वन प्रमंडल विभाग से प्रतिनिधि व संबंधित अंचल के सीओ शामिल होंगे. बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीएफओ मनीष तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, डीटीओ भागीरथ महतो, सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी, डीआइसी विंदेश्वरी प्रसाद महतो, राजमहल एसडीओ चिंटु दोराई बुरू सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.