साहिबगंज : नौ सितंबर को साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किया जायेगा. यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार लाल ने कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बिजली, वन विभाग, टेलीफोन विभाग, उत्पाद विभाग के अलावा अन्य प्री टिगशेन से संबंधित मामलों का निबटारा आपसी समझौता पर किया जायेगा.
प्रसार-प्रचार के लिए प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में होल्डिंग लगाया गया है. कहा कि 500 मामलों के निबटारे का लक्ष्य है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी नोटिस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनुप तिर्की, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आनंदमणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दिग्विंजय नाथ शुकल, अधिवक्ता अरविंद गोयल, गौतम प्रसाद सिंह, उमा शंकर प्रसाद, सुनील कुमार, लोक अभियोजक प्रदीप कुमार मिश्रा