साहिबगंज : कृषक मित्र महासंघ के अध्यक्ष अवनित कुमार सिंह व सचिव विपिन बिहारी के नेतृत्व में साहिबगंज व पाकुड़ जिले के दर्जनों मित्रों ने शोभनपुरभट्ठा स्थित विधायक अनंत ओझा के आवास का घेराव किया. इनलोगों ने कहा कि 2010 से मानदेय का भुगतान का भुगतान नहीं किया गया है. कृषि विश्वविद्यालय में बहाली में 50 प्रतिशत स्थान रिजर्व करने, कृषि के सभी योजना में मित्र को जोड़ने, 60 वर्ष में सेवानिवृत करने, छह हजार रुपये मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
विधायक के नहीं रहने पर लोग निराश हुए. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विधायक को सौंपा. इस दौरान सभी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर अशोक ठाकुर, प्रेमलाल साह, लवंग रमानी, अनिल कुमार शर्मा, जीतेंद्र कुमार, संजय मंडल, जीतेंद्र यादव, वीरेंद्र साह, अनिल शर्मा, राजेश रंजन, रतनी देवी, संजय दास, गोराचंद पंडित, राजकुमार साह, गोपाल यादव, विश्वजीत गुप्ता सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.