साहिबगंज : एनएच 80 के सकरीगली-मदनशाही मुख्य पथ पर सोमवार की रात ममता वाहन व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में गर्भ में पल रहे बच्चे व उसके पिता की मौत हो गयी.
Advertisement
जन्म से पहले बच्चे ने गर्भ में तोड़ा दम, पिता की भी मौत
साहिबगंज : एनएच 80 के सकरीगली-मदनशाही मुख्य पथ पर सोमवार की रात ममता वाहन व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में गर्भ में पल रहे बच्चे व उसके पिता की मौत हो गयी. बच्चे को जन्म देने जा रही थी महिला : बताया जाता है कि राजमहल के बाबुपुर से गर्भवती तारा […]
बच्चे को जन्म देने जा रही थी महिला : बताया जाता है कि राजमहल के बाबुपुर से गर्भवती तारा देवी को लेकर उसके पति विजय साहनी व परिजन ममता वाहन से साहिबगंज सदर अस्पताल आ रहे थे. तभी मदनशाही के पास विपरीत दिशा से जा रहा ट्रैक्टर की ममता वाहन से टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ममता वाहन पर सवार विजय साहनी को गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गयी. वहीं शिशु की मौत गर्भ में ही हो गयी. वहीं प्रतिमा देवी, बेदनी बेवा, ड्राइवर पलपी नामक युवक घायल हुई है.
पल में तारा पर टूटा दुख का पहाड़ : तारा देवी जो पहली बार गर्भ वेदना से पीड़ित थी, पर बच्चे को जन्म देने जा रही थी इसकी आंतरिक खुशी भी थी. इस सड़क दुर्घटना ने उसके संसार को ही छीन लिया. पति व गर्भस्थ बच्चे की मौत के बाद वह बदहवास है. वहीं थाना प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि दुर्घटना मामले में प्रतिमा देवी के बयान पर धारा 279,337,304 भादवि के तहत ममता वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement