साहिबगंज : एसपी अवध बिहारी राम ने कहा कि भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव कराने के लिए आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा से 950 पुलिस पदाधिकारी की मांग की है. इनमें पुलिस इंस्पेक्टर, अवर निरीक्षक व जमादार शामिल है. वहीं 1200 हवलदार व पांच हजार पुलिसकर्मी की भी मांग की गयी है.
इन पुलिसकर्मियों को जिले के संवेदनशील, अतिवसंवेदनशील व सामान्य बूथों पर तैनाती किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में 227 बूथ अतिसंवेदनशील है. संवेदनशील बूथ 345 व सामान्य बूथों की संख्या 168 है. अतिसंवेदनशील बूथों पर एक पुलिस पदाधिकारी, दो हवलदार व आठ सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे. संवेदनशील बूथों पर एक पुलिस पदाधिकारी व चार सशस्त्र बल होंगे. सामान्य बूथों पर एक पुलिस पदाधिकारी, एक हवलदार व चार लाठी बल तैनात रहेंगे. चार से पांच बूथों पर एक उड़न दस्ता गश्ती दल की तैनाती होगी.
मिला 20 कंपनी बल
एसपी ने 12 कंपनी अर्धसैनिक बलों को जिला में प्रतिनियुक्ति करने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन सरकार ने 20 कंपनी अर्धसैनिक बलों को जिला में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.