राजमहल में संकट . तीन पंचायतों में घुसा गंगा का पानी
Advertisement
पशुचारा पर संकट, राहत नदारद
राजमहल में संकट . तीन पंचायतों में घुसा गंगा का पानी राजमहल/ तालझारी : गंगा के जलस्तर बढ़ने से राजमहल प्रखंड का तीन पंचायत प्रभावित हो चुकी है. गदाई दियारा, घाटजमनी व मोकिमपुर पंचायत का कई टोला बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. कुछ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश हो चुका है तो कुछ […]
राजमहल/ तालझारी : गंगा के जलस्तर बढ़ने से राजमहल प्रखंड का तीन पंचायत प्रभावित हो चुकी है. गदाई दियारा, घाटजमनी व मोकिमपुर पंचायत का कई टोला बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. कुछ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश हो चुका है तो कुछ घर बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. इन टोला में आवागमन के लिए नाव ही एक मात्र विकल्प है. गदाई दियारा में बाढ़ का पानी प्रवेश होने से लगभग छह टोला प्रभावित है. बाढ़ पीड़ितों द्वारा इसकी लिखित जानकारी चार दिन पूर्व प्रशासन को देने के बावजूद राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया है. प्रशासन द्वारा राजमहल प्रखंड क्षेत्र में 14 राहत शिविर बनाये गये हैं. गुरुवार तक कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में नहीं आये हैं.
अंचल कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाया गया है. तीनों पंचायत के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी प्रवेश होने से पशु चारा की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि टोला के आसपास का क्षेत्र जलमग्न होने से पशु के लिए चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. प्रशासन द्वारा भी चारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. .
ये स्थल शिविर के रूप में हैं सुरक्षित
बाढ राहत शिविर के लिए 14 स्थलों का चयन किया गया.
पुराना डाक बंगला, राजमहल
जेके उच्च विद्यालय, राजमहल
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय राजमहल
बिरसा मुंडा हॉल, नयाबाजार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुलवरिया
करवला मदरसा विद्यालय उर्दु गोसिया मिल्लतीया
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आसिर हाजीटोला
पंचायत भवन पश्चिमी नारायणपुर
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बैरन्ना
पंचायत भवन बैरबन्ना
मध्य विद्यालय नियासुद्दीनटोला बैरबन्ना
पंचायत भवन कछुवाकोल
मिडिल स्कूल महाराजपुर
मिडिल स्कूल मंगलहाट
नाविकों को नहीं मिली है राशि
विगत वर्ष बाढ़ के समय प्रशासन को दिये नाव के नाविक दिलीप महलदार व कैलाश महलदार सहित अन्य ने कहा की विगत वर्ष बाढ़ के समय हम नाविकों ने नाव चलाया था. उपरोक्त नाव के भाड़े को प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. एक वर्ष से भुगतान नहीं होने के कारण नाविकों के बीच कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है.
कहते हैं सीओ
राजमहल सीओ मोहन लाल मरांडी ने कहा पंचायतों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है. हल्का कर्मचारी से सर्वे कराकर जिला को सूची भेजा गया है. नाविकों के मामले की जानकारी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement