साहिबगंज/उधवा : महिला को पीट-पीट कर हत्या कर देने की घटना में पीड़ित बच्चे चिरंजीव चौधरी व उसकी पांच वर्षीय बहन आंचल कुमारी को रविवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा बिहार पार्क स्थित विकास भारती के बाल सुधार गृह, साहेबगंज लाया गया. यहां बच्चों से मिलने डीसी डॉ शैलेश चौरसिया पहुंचे. बच्चों से पूछताछ की. इसके बाद डीसी ने कहा : मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है. बच्चों के स्कूल में नामांकन व भरण-पोषण जिला प्रशासन अपनी देखरेख में करेगा. किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी. मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कड़ी सुरक्षा के बीच चिरंजीव व आंचल भेजे गये बाल संरक्षण केंद्र
साहिबगंज/उधवा : महिला को पीट-पीट कर हत्या कर देने की घटना में पीड़ित बच्चे चिरंजीव चौधरी व उसकी पांच वर्षीय बहन आंचल कुमारी को रविवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा बिहार पार्क स्थित विकास भारती के बाल सुधार गृह, साहेबगंज लाया गया. यहां बच्चों से मिलने डीसी डॉ शैलेश चौरसिया पहुंचे. बच्चों से […]
बीडीओ ने बच्चों को बाल संरक्षण टीम को सौंपा : इससे पहले राजमहल एसडीओ चिंटु दोरांय बुरू के निर्देश पर उधवा बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु ने बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम देवी से संपर्क कर पीड़ित बच्चे चिरंजीव और आंचल को बाल संरक्षण टीम को सौंप दिया. वहीं पीड़ित बुजुर्ग नागेश्वर चौधरी व वासो देवी को पुलिस सुरक्षा में कोटालपोखर ले जाया गया.
थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि नागेश्वर चौधरी व वासो देवी जो भागलपुर इशाचक के रहने वाले हैं. वर्तमान में कोटालपोखर में रह रहे थे.
पीट-पीट कर महिला की हत्या का मामला, डीसी ने कहा : नहीं होगी कोई दिक्कत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement