रोष . विभिन्न मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने खोला मोरचा
Advertisement
समान काम के बदले समान वेतन मिले
रोष . विभिन्न मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने खोला मोरचा समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन सेविकाओं ने निकाली आक्रोशपूर्ण रैली साहिबगंज : राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा के निर्देश पर साहिबगंज आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले सबाना आजमी के नेतृत्व में स्टेशन चौक से सोमवार को दोपहर एक बजे रैली निकाली गयी, जो […]
समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
सेविकाओं ने निकाली आक्रोशपूर्ण रैली
साहिबगंज : राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा के निर्देश पर साहिबगंज आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के बैनर तले सबाना आजमी के नेतृत्व में स्टेशन चौक से सोमवार को दोपहर एक बजे रैली निकाली गयी, जो शहर के कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, पुलिस लाइन होते हुए समाहरणालय पहुंची.
जहां 11 सूत्री मांग पत्र डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. इस अवसर पर भरत यादव, सबाना आजमी, जयंती देवी, रोशन, मुशहरी, राधा देवी, रूकसाना खातून, इसरत जाम, तंजीला खातून, सजमा खातून, रेखा देवी, रूकमनी देवी सहित दर्जनों सेविका-सहायिका माैजूद थे. सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. तथा अपनी मांग की पूरी करने की बात कह रहे थे.
मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा मांग-पत्र
क्या हैं मांगें
सामान काम के बदले सामान वेतन देने, पोषाहार की राशि का भुगतान पूर्ववत परियोजना स्तर से करने, रेडी टू इट का परिवहन व्यय का भुगतान करने, सेविका, सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, महिला प्रवेक्षिका को सीडीपीओ के पद प्रोन्नति देने, सेविका सहायिका को महंगाई भत्ता व चिकित्सा भत्ता आदि देने, मुख्य सचिव व सचिव के निर्देश पर सेविका एवं सहायिका को चयन मुक्त करने, केंद्रों में आधारभूत संरचना विकसित करने, यूनिफॉर्म देने, सेवा की उम्र 65 वर्ष करने आदि की मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement