21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्चरिंग टीम ने जंगली हाथी को भतभंगा पहाड़ में घेरा

कैप्चरिंग समिति के पदाधिकारी सहित पश्चिम बंगाल व बिहार की टीम अभियान में शामिल साहिबगंज : जिले में पिछले चार माह से उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को काबू में करने के लिए हंटर नवाब के नेतृत्व में कैप्चरिंग टीम ने गुरुवार को जंगली हाथी को भतभंगा पहाड़ में घेर रखा है. नवाब का कहना […]

कैप्चरिंग समिति के पदाधिकारी सहित पश्चिम बंगाल व बिहार की टीम अभियान में शामिल

साहिबगंज : जिले में पिछले चार माह से उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को काबू में करने के लिए हंटर नवाब के नेतृत्व में कैप्चरिंग टीम ने गुरुवार को जंगली हाथी को भतभंगा पहाड़ में घेर रखा है. नवाब का कहना है कि मैदानी इलाके में आते ही हाथी को बेहोशी का बुलेट मारकर कब्जे में किया जाएगा. हंटर नवाब के अलावा कैप्चरिंग समिति के पदाधिकारी दुमका डीएफओ, गोड्डा डीएफओ, पाकुड़ डीएफओ, पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा व बिहार के भागलपुर के हाथी भगाओ दस्ता की टीम व संथाल परगना के सभी जिलों के वनरक्षियों की तीन टीम बना कर 17 घंटे की कड़ी मेहनत कर गुरुवार को सुबह सात बजे हाथी को खोज लिया गया.
तीनों टीम द्वारा हाथी को तालझारी कैप्चरिंग टीम ने…
प्रखंड के भतभंगा पहाड़ पर घेर लिया गया है. टीम दोपहर होते ही हाथी को मैदानी इलाकों में उतारने में जुट गयी थी. टीम के सदस्य हाथी को पटाखा फोड़कर व मशाल दिखाकर आगे चलाने के कार्य में जुटे हैं.
बेहोशी का बुलेट मारने के बाद छह महावत हाथी के पैरों में लगायेंगे बेड़ी : उत्पात मचा रहे हाथी जब मैदानी इलाके व खुले क्षेत्र में आ जायेंगे, तब कैप्चरिंग टीम से प्राप्त आदेश पर हंटर नवाब द्वारा हाथी को बेहोशी का बुलेट मारा जायेगा. हाथी के बेहोश होते ही उत्तर प्रदेश से आये छह महावत हाथी के पैरों में लोहे की बेड़ी लगाने का कार्य करेंगे और बेड़ी लगने के बाद हाथी काबू में आ जायेगा.
टीम में कौन-कौन हैं शामिल : टीम में देश के जाने-माने हंटर नवाब, सूबे के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी प्रतिपालक श्रीलाल रतनाकर सिंह, वन संरक्षक दुमका एनके सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका डॉ. अभिषेक, साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, पाकुड़ डीएफओ रजनीश, गोड्डा डीएफओ रायमारा, भगवान बिरसा मुंडा जू के पशु चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सहित संथाल परगना के गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर के रेंजर, वनरक्षी व पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा व बिहार के भागलपुर के हाथी भगाओ दस्ता के दर्जनों सदस्य लगे हैं.
मैदानी इलाकों में आते ही हाथी को मारा जायेगा बेहोशी का बुलेट : हंटर नवाब
रातभर में हाथी बोरियो से पहुंच गया तालझारी
हाथी को काबू में करने के लिये बुधवार को एक टीम बोरियो के कदमा, दूसरी टीम तालझारी प्रखंड के देवटिकरी व तीसरी टीम तालझारी प्रखंड के भतभंगा पहाड़ गयी. लेकिन दो टीम को हाथी का ट्रेस नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह सात बजे तीसरी टीम को हाथी भतभंगा पहाड़ पर मिला तो अन्य दो टीम को पदाधिकारियों ने भतभंगा पहाड़ बुलवाकर तीनों टीमों को हाथी को घेर कर रखने का निर्देश दिया. दोपहर 12 बजे तक तीनों टीम द्वारा हाथी को घेर कर रखा गया. उसके बाद हंटर नवाब व कैप्चरिंग टीम के पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर हाथी को मैदानी इलाकों की ओर चलाने का कार्य शुरू किया गया. लेकिन हाथी बहुत चालाक है. कभी-कभी जंगल में छुपकर टीम को चकमा भी दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें