बरहरवा : संताल परगना के गोड्डा में कृषि विश्वविद्यालय व साहिबगंज में कृषि महाविद्यालय सरकार खोलेगी. इससे कृषि के क्षेत्र में संताल परगना का विकास हो सकेगा. यहां के युवा कृषि से जुड़ेंगे. इसको लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. यह घोषणा सूबे के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने बरहरवा बोहरा गेस्ट हाउस में कही. उन्होंने कहा : साहिबगंज जिले में सरकार को किसानों के लिये कोल्ड स्टोरेज भी खोलेगी ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके.
Advertisement
साहिबगंज में खुलेगा कृषि महाविद्यालय : रणधीर
बरहरवा : संताल परगना के गोड्डा में कृषि विश्वविद्यालय व साहिबगंज में कृषि महाविद्यालय सरकार खोलेगी. इससे कृषि के क्षेत्र में संताल परगना का विकास हो सकेगा. यहां के युवा कृषि से जुड़ेंगे. इसको लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. यह घोषणा सूबे के कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने बरहरवा बोहरा गेस्ट […]
अब किसान नहीं करेंगे आत्महत्या : राज्य में किसान अब आत्महत्या नहीं करेंगे. उनकी फसल की क्षतिपूर्ति के लिये केंद्र व राज्य सरकार मिल कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुआवजा चार गुणा बढ़ा दिया गया है.
साहिबगंज में खुलेगा…
केसीसी के माध्यम से किसानों को लोन भी सरकार दे रही है. वर्ष 2016 में आठ लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिला है. वर्ष 2017 में 25 लाख किसानों को फसल बीमा कराने का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2016 में छह लाख किसानों को स्वायल कार्ड बना है और वर्ष 2017 में 25 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सरकार खेत में सिंचाई के लिये बड़े-बड़े पोखर का निर्माण करा रही है. छोटे स्तर पर प्रत्येक किसानों के लिये डोभा का निर्माण भी हो रहा है. छोटे किसान डोभा में भी मत्स्य पालन कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. मौके पर राजमहल विधायक सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा, किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिश्वर सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement