बामसेफ का जिला अधिवेशन कार्यक्रम में संगठन व बदलाव पर बल
Advertisement
बामसेफ ने अपने उद्देश्यों से कराया अवगत
बामसेफ का जिला अधिवेशन कार्यक्रम में संगठन व बदलाव पर बल आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प साहिबगंज : रेलवे हाई स्कूल में रविवार को एक दिवसीय बामसेफ का जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया. बामसेफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेएन राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया. जिसका शुभारंभ आंबेडकर की […]
आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प
साहिबगंज : रेलवे हाई स्कूल में रविवार को एक दिवसीय बामसेफ का जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया. बामसेफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेएन राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया. जिसका शुभारंभ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेलवे हाई स्कूल की प्राचार्या शांति रवाना भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में आये जिले के सैकड़ों लोगों को बामसेफ के उद्देश्य व कार्यों के बारे में बताया. बामसेफ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेएन राम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामंतवादी व्यवस्था के कारण देश के 85 प्रतिशत मूलवासी पीड़ित,
शोषित व अशिक्षित है. मौके पर रामलाल परिहार, फूल कुमार रजक, रामप्रवेश पासवान, संजय पासवान, बालदेव उरांव, परशुराम सिंह, बनवासी दास, दिनेश निषाद, लक्ष्मण रविदास, प्रेम शंकर पासवान, दिनेश पासवान, दिनेश सिंह, राजेंद्र रविदास, चंद्रशेखर मरांडी, अनिल पासवान, नवल पासवान, अनूपलाल हरि, विजय शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन बालदेव उरांव व संजय पासवान ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement