बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर, मिर्जापुर, गुमानी आदि क्षेत्रों में रविवार की देर रात्रि से लेकर सोमवार को दोपहर तक हल्की बारिश होती रही. इस कारण लोगों को दैनिक कार्य निबटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे खराब स्थिति तो कोटालपोखर बाजार की रही. जहां पर सड़क पर जगह-जगह गंदा पानी जमा हो गया. लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बरहरवा बाजार में निर्माणाधीन नाला में पानी भर गया जिससे सड़क पर गंदा पानी बहने लगा. वही हाल श्रीकुंड बैरेज चौक पर रहा. जहां पर गंदा पानी जमा हो गया. हाट-बाजार करने आये लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे अधिक परेशानी सड़क किनारे सब्जी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हुई.
क्या कहते हैं नप पदाधिकारी
जयप्रकाश नगर क्षेत्र में नाली की पानी निकलने की समस्या है. बरसात में जल जमाव हो जाता है. जिसे निकालने व गंदगी साफ करने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा.
रामनरेश सोनी, नप पदाधिकारी, साहिबगंज
मुहल्लेवासियों ने नगर पर्षद से कई बार की शिकायत, लेकिन अब तक नहीं निकला समाधान