गुप्त सूचना पर राजमहल पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
राजमहल में कालाबाजारी का 100 बोरा चावल जब्त
गुप्त सूचना पर राजमहल पुलिस ने की छापेमारी राजमहल : कन्हैयास्थान के समीप मुन्नापटाल गंगा घाट से कालाबाजारी कर एफसीआइ का 100 बोरा चावल पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर चावल को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि पश्चिम […]
राजमहल : कन्हैयास्थान के समीप मुन्नापटाल गंगा घाट से कालाबाजारी कर एफसीआइ का 100 बोरा चावल पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर चावल को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे चावल को जब्त कर एफसीआइ गोदाम में रखा गया है. सीओ ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. सीओ मोहनलाल मरांडी ने बताया कि जब्त चावल को एजीएम के जिम्मे सौंप कर एफसीआइ गोदाम रखा गया है. सीजर तैयार कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डोर स्टेप डिलिवरी कार्य संदेहास्पद : सूत्रों की माने तो चावल कालाबाजारी में डिलिवरी के अलावा डोर स्टेप डिलिवरी
राजमहल में कालाबाजारी…
का कार्य भी संदेहास्पद है. कर्मियों की मिलीभगत से माफिया कालाबाजारी का कार्य को अंजाम देते हैं. सरकार व प्रशासन द्वारा लगातार अंकुश लगाये जाने के बावजूद माफिया कालाबाजारी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. सफेदपोश के संरक्षण में माफिया कालाबाजारी के धंधा को चार चांद लगाने में जुटे हैं.
इन माध्यमों से होती है कालाबाजारी : राजमहल व तालझारी प्रखंड के माफियाओं द्वारा ट्रेन के माध्यम से बिहार व नाव के माध्यम से पश्चिम बंगाल चावल की कालाबाजारी की जाती है. साहिबगंज-बरहरवा रेलखंड पर तालझारी, महाराजपुर, धमधमिया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले विभिन्न पैसेंजर ट्रेन के माध्यम से बिहार के भागलपुर सहित अन्य जिला भेजा जाता है. वहीं मंगलहाट से सुकसेना घाट के बीच कई घाट सहित दियारा क्षेत्र के घाटों से चावल की कालाबाजारी कर नाव के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा जाता है.
चावल भेजने के लिए रिजर्व किया था नाव
चावल को पश्चिम बंगाल भेजने के लिए नाव को किसके द्वारा रिजर्व किया गया था यह पुलिस के लिए जांच का विषय है. पुलिस प्रशासन द्वारा नाव चालक व मालिक से पूछताछ की गयी तो माफिया के नाम का खुलासा सकता है.
नाव से पश्चिम बंगाल भेजने की थी तैयारी
जब्त चावल को एफसीआइ गोदाम में किया जमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement