साहिबगंज : जिले के 120 कृषक मित्र गुरुवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कृषक मित्र के अध्यक्ष अवनित कुमार सिंह व सचिव विपिन बिहारी ने बुधवार को कहा कि मानदेय की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार व कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. सरकार भी कोई बात नहीं सुन रही है.
जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक विभागीय पदाधिकारी के द्वारा किसी भी मित्र पर विभागीय कार्य एवं बैठक में भाग लेने से संबंधित दबाव नहीं दे सकते हैं. इसके पूर्व कृषि विभाग के आत्मा सभागार में कृषक मित्रों की बैठक हुई. इसमें पदाधिकारी को ज्ञापन देकर चट्टानी एकता दिखाते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कालीचरण मंडल, हरिश्चंद्र, युगल किशोर राम, श्रीनाथ सिन्हा, प्रणव घोष, हरि परवेज, श्रवण शर्मा, हरेंद्र कुमार, शंकर मंडल सहित दर्जनों कृषक मित्र उपस्थित थे.