23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाट पर नहीं होती नियमित सफाई

वार्ड स्कैन. वार्ड नंबर दो के मुहल्लेवासियों ने रखी समस्याएं, कहा स्वच्छ भारत मिशन का असर राजमहल के वार्ड संख्या दो में नहीं दिख रहा है. वार्ड के नीलकोठी मुहल्ले में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. मुहल्ले में नियमित सफाई नहीं होती है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. राजमहल : नगर […]

वार्ड स्कैन. वार्ड नंबर दो के मुहल्लेवासियों ने रखी समस्याएं, कहा

स्वच्छ भारत मिशन का असर राजमहल के वार्ड संख्या दो में नहीं दिख रहा है. वार्ड के नीलकोठी मुहल्ले में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. मुहल्ले में नियमित सफाई नहीं होती है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
राजमहल : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के नीलकोठी मुहल्ला में समस्याओं का अंबार है. मुहल्ले में साफ-सफाई का भी घोर अभाव है. वहीं वार्डवासियाें को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. मुहल्ले में नाली का निर्माण अब तक नहीं किया गया है. इस कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है. मुहल्लावी मुकेश राय, धर्मवीर पासवान, दिलीप गांधी, राजकुमार ढोली,
श्रीकांत सिंह, गगन बापू, गौरव भारती सहित अन्य ने बताया कि गंगा तट पर कई बार सफाई अभियान चलाया गया, लेकिन नियमित साफ-सफाई के अभाव के कारण तट पर कूड़ा-कचरा का अंबार लगा रहता है. इस कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एचवाइडीटी योजना के तहत वार्ड में निर्मित जल मीनार से वार्ड क्षेत्र के आंशिक इलाकों में ही पेयजलापूर्ति की जाती है. योजना का पूर्ण लाभ वार्डवासियों को नहीं मिल पा रहा है.
कहते हैं मुहल्लेवासी
वार्ड संख्या दो के गंगा तट पर नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कचरा का अंबार लग गया है. इस कारण गंगा स्नान करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
– मुकेश राय
वार्ड स्थित जलमीनार का वार्डवासियों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है. लाखों खर्च के बावजूद आंशिक क्षेत्र में ही पेयजलापूर्ति कि जा रहीं है. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
– दिलीप गांधी
नीलकोठी मुहल्ला में वार्ड क्षेत्र में नियमित साफ- सफाई नहीं होने के कारण विभिन्न जगहों पर कचरा का अंबार लगा है. मुख्य रूप से गंगा तट पर कचरा का अंबार होने के कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
-धर्मवीर पासवान
वार्ड क्षेत्र के नाला का नियमित सफाई नहीं होता है. साथ ही मुहल्ले में भी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है.
-राजकुमार ढोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें