17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगी समाज में अमन व शांति की दुआएं

रोजेदारों ने अता की अलविदा जुमे की नमाज राजमहल/तीनपहाड़ : माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज रोजेदारों ने शुक्रवार को राजमहल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अदा किया. राजमहल के नुरी मसजिद, अकबरी मसजिद, जुम्मा मसजिद सहित ग्रामीण क्षेत्र के अलावे तीनपहाड़ स्थित नुरी जामा मसजिद व गौसिया जामा मसजिद में अकिदतमंदों ने अल्लाह की […]

रोजेदारों ने अता की अलविदा जुमे की नमाज

राजमहल/तीनपहाड़ : माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मा की नमाज रोजेदारों ने शुक्रवार को राजमहल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में अदा किया. राजमहल के नुरी मसजिद, अकबरी मसजिद, जुम्मा मसजिद सहित ग्रामीण क्षेत्र के अलावे तीनपहाड़ स्थित नुरी जामा मसजिद व गौसिया जामा मसजिद में अकिदतमंदों ने अल्लाह की इबादत कर अलविदा जुम्मा का नमाज अता की. नूरी मसजिद नयाबाजार में तकरीर पेश करते हुये

मौलाना शमीम अहमद मिस्बाही ने कहा कि पाक माह रमजान में रोजा रखकर अल्लाह से दुआ मांगने वाले की दुआ कबुल होती है. वहीं तीनपहाड़ में तकरीर पेश करते हुये मौलाना कारी कमरुल हक रिजवी ने कहा कि पाक महिना रमजान अब एक साल बाद आयेगा. यह महिना नेकियां बरसाने व गुनाहों को माफ करने का महिना है. नुरी मसजिद नयाबाजार में हजारों की संख्या में अकिदतमंदों ने जमात में खडे होकर एक साथ नमाज अता की.

उधवा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मसजिद में शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुम्मा पर अलविदा जुम्मा की नमाज अता की गयी. इस दौरान उधवा, पहाड़ गांव, बाबुटोला, इंगलिश, बेगमगंज, पियारपुर, प्राणपुर, राधानगर, बालूग्राम सहित विभिन्न इलाकों के मसजिदों में लोगों ने देश की तरक्की के लिये दुआएं मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें