उधवा : सरकार स्वच्छ भारत मिशन के मध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है. मिशन में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है. लेकिन धरातल पर वास्तविकता कुछ और बयां कर रही है. उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत भुदेवटोला के समीप का ये दृश्य स्वच्छ भरत मिशन के पोल खोल रही है. उल्लेखनीय है कि पूर्वी उधवा पंचायत अंतर्गत भुदेवटोला के समीप स्थित उद्धव मुनि आश्रम के ठीक सामने आरइओ सड़क पर करीब दो साल से भी अधिक समय से जल जमाव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों में नाराजगी के भाव है. सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
लेकिन स्थानीय ग्रामीण या जनप्रतिनिधि द्वारा इससे निबटने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. जिस कारण स्थानीय लोगों के अलावे राहगीरों को को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुछ महीनों पहले ग्रामीणों की शिकायत पर अंचलाधिकारी यामुन रविदास एवं निवर्तमान थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने पहल कर तत्काल समस्या का समाधान किया था. लेकिन महज कुछ दिनों के बाद ही हालत जस की तस हो गयी. इस सड़क पर जलजमाव के कारण पौधे उग आये हैं. कीचड़मय इस सड़क से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों, राहगीरों को काफी परेशानी होगी. इसके साथ-साथ आसपास के इलाकों में बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है. यहां सवाल है कि सालों से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन आखिर क्या कर रही है. यदि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है तो लोग इसके प्रति जागरूक क्यों नहीं हो रहे हैं.