साहिबगंज : महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने को लेकर सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये समय-समय पर कई योजना के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. यह बातें सदर प्रखंड पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित आरसेटी भवन में 10 दिवसीय पापड़, आचार एवं मशाला पाउडर का महिलाओं के प्रशिक्षण के दौरान कही.
साथ ही कहा कि आरसेटी द्वारा सैकड़ों बेरोजगार व गरीब महिला पुरुष को ट्रेनिंग देकर रोजगार में मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रहा है. सरकार की अनेक योजनाओं को नव युवकों को अनेको प्रकार की प्रशिक्षण दिया गया. वहीं आरसेटी निदेशक राजीव रंजन वर्मा ने कहा कि महिलाओं को इस प्रकार की रोजगार सिख कर अपने घरों में बैठकर बेहतर रोजगार कर बाजार में अच्छा उत्पादन कर आमदनी कमा सकते हैं. अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहनलाल शुक्ला ने कहा कि बैंक धारा रोजगार को लिये जो भी ऋण सरकार द्वारा मुहैया करायेगी.
बैंक द्वारा हर सुविधा प्रदान की जायेगी. मौके पर प्रशिक्षक सुनीता वर्मा, शाखा प्रबंधक, कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार झा, राजहंस कुमार, आलम खान, नीरज शर्मा, मो सनीफ समेत 35 महिला प्रशिक्षु मौजूद थे.