साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत भीमचक बड़खोटी में जमीन विवाद में शनिवार को मारपीट हो गयी. जिसमें भीमचक बड़खोटी के ग्राम प्रधान भैरो टुडू (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मृतक भैरो टुडू के तीन पुत्र केशो टुडू (18), मानवेल टुडू (25) व चंदू टुडू (35) गंभीर रूप से घायल हो गये.
वहीं दूसरे पक्ष के कन्हाई टुडू के दो पुत्र चंदू टुडू (50) व मधु टुडू (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर डीएसपी ललन प्रसाद व मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पांचों घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया